बरगढ़ इनर व्हील क्लब ऑफ बरगढ़ सेंट्रल द्वारा डॉक्टर दिवस के अवसर पर प्लांटेशन दिवस, चार्टेड दिवस पालन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम क्लब प्रेसिडेंट भावना अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव अफसाना लोधिया समेत अनेक सदस्यो ने उपस्थित रहकर टाउन पुलिस थाना व संस्कार इंटरनेशनल स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत डॉक्टर्स दिवस के तहत डॉक्टर गोपाल अग्रवाल, डॉ रामकृष्ण पुरोहित, डॉ शीतल अग्रवाल ,खुशबू अग्रवाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।चार्टेड दिवस के तहत सी ए सिद्धार्थ सांवडिया सहित अनेक सी ए को सम्मानित कर यह दिवस पालन किया गया।क्लब प्रेसिडेंट भावना अग्रवाल ने बताया कि इनरव्हील सेंट्रल द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है और निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही क्लब का मूल उद्देश्य है।कार्यक्रम के अंत में क्लब की संपादिका किरण कांसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।