*राणा प्रताप स्कूल ने लगातार तीन वर्षों तक मीट्रिक में शत-प्रतिशत परिणाम*
बरगढ़ राणा प्रताप स्कूल में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कुल 32 विद्यार्थियों में से 32 विद्यार्थी विभिन्न ग्रेड में उत्तीर्ण होकर एक बार फिर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर हैट्रिक बनाने में सफल हुए हैं। प्राचार्य सुदीप कुमार रथ के प्रत्यक्ष निर्देशन में सभी शिक्षकों एवं छात्रों के प्रयास से 2022 तक मैट्रिक परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय के मो स्कूल अभियान संघ के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। प्रधान शिक्षक श्री रथ के प्रयास से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय की छुट्टी के बाद भी प्रतिदिन एक घंटा अतिरिक्त पढ़ाया गया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलेश्वर बाग, डोलामणि सतपति, मीना पंडा,सुधांशु शेखर साहू, सत्येन्द्र देवता व डॉक्टर भोई ने कई बार राणा प्रताप स्कूल में आकर अवैतनिक छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। स्कूल के प्राचार्य श्री रथ ने इस सफलता के लिए सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को धन्यवाद दिया है।