श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ रायगढ़ के अग्रोहा धाम में आयोजित बुजुर्गों के सम्मान में 22 सितंबर को अग्र कपल गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिनकी शादी 50 वर्ष से अधिक हो चुकी है ऐसे समाज के बुजुर्ग दंपतियों का बैंड बाजे के साथ स्वागत कर केक कटवाते हुए उनके चेहरे पर एक नई उमंग लाने का प्रयास करते हुए अग्रसेन जयंती की अवसर पर गोल्डन कपल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनेक बुजुर्ग कपल का सम्मान किया गया। बुजुर्ग हमारे धन हैं। बड़ों की छत्रछाया ही हमें अभय, यश और मान-सम्मान दिलाती है। इनके पास अनुभव का खजाना होता है। इन्हीं से हमें संस्कार, सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान मिलता है, जो सफल जीवन का आधार होता है। हमारे बड़े ही हमें एकता के सूत्र में बांधे रहते हैं। ये बातें अग्रोहा धाम में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समाज के अग्र कपल गोल्डन जुबली में बुजुर्गों के सम्मान समारोह में कही।इस तरह की आयोजन से रायगढ़ अग्रवाल समाज पूरे छत्तीसगढ़ में प्रशंसा का पात्र बनी हुई है।